पिंक टायलेट
Bhagalpur News: भागलपुर मायागंज अस्पताल के पास महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक टॉयलेट का गुरुवार को पटना से ऑनलाइन उद्घाटन किया गया. शाम करीब 4.30 बजे हुए इस उद्घाटन के तुरंत बाद ही टॉयलेट की अव्यवस्था सामने आ गई. हैरानी की बात यह रही कि टॉयलेट तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों की व्यवस्था ही नहीं की गई थी.
उद्घाटन के महज आधे घंटे बाद, शाम लगभग 5 बजे, टॉयलेट के पाइप निकालकर कुछ लोगों ने उसे वाहन धोने के केंद्र में बदल दिया. चार पहिया और दो पहिया वाहन लगातार देर शाम तक धोए जाते रहे, जिससे इस नई सुविधा का उद्देश्य ही विफल हो गया.
इस संबंध में नगर निगम के योजना शाखा प्रभारी के अनुसार, पिंक टॉयलेट का ऑनलाइन उद्घाटन पटना से किया गया था. उन्होंने आश्वासन दिया कि शुक्रवार को टॉयलेट तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों की व्यवस्था करा दी जाएगी.