आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
भागलपुर सिटी

Bhagalpur News: भागलपुर में पैसे ठगी मामले पर मरीज ने लिखित शिकायत करने से किया इंकार, नहीं होगी कार्रवाई

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bhagalpur News: भागलपुर शहर के मायागंज अस्पताल के हड्डी विभाग का कर्मचारी मो. बंटी द्वारा मरीज से 500 रुपये लेकर सरकारी दवा लाकर देने का मामला अब धीरे-धीरे ठंडा पड़ने लगा है.

Bhagalpur News: भागलपुर शहर के मायागंज अस्पताल के हड्डी विभाग का कार्मचारी मो बंटी द्वारा मरीज से 500 रुपये लेकर सरकारी दवा लाकर देने का मामला अब लगभाग शांत हो गया है. दरअसल, जब महिला मरीज से पूछा गया कि पैसे की ठगी की लिखित शिकायत करेंगे, तब मरीज का जवाब ना में रहा. अब मामले पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. वहीं, पैसे व दवा की हेराफेरी मामले में कर्मचारी दोषी नहीं हो पायेगा. अस्पताल अपने स्तर से जांच पड़ताल से पीछे हट रहा है.

बीते गुरुवार को कर्मचारी ने बाहर से दवा लाने की मरीज के परिजन से 500 रुपये लिये थे. पैसे लेने के बाद सरकारी काउंटर से दवा लाकर मरीज को सौंप दिया. शिकायत मिलने के बाद हेल्थ मैनेजर सौरभ सिंह ने इसकी लिखित शिकायत अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा से की थी. वहीं, हड्डी विभाग के एचओडी डॉ मसीह आजम ने अधीक्षक को पत्र लिखा था. पैसे लेने वाले कर्मी को हटाने की मांग की थी. इसके बाद अधीक्षक ने एचओडी को कर्मी से शोकॉज पूछने को कहा. इसी बीच महिला मरीज अपने बात से पलट गयी.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें