32.1 C
Delhi
Wednesday, September 17, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur News: भागलपुर सिटी के दक्षिण में बनेगा पार्क, खर्च होंगे 03 करोड़ 88 लाख रुपये

- Advertisement -

Bhagalpur News: भागलपुर सिटी के दक्षिण में पार्क बनाने की मंजूरी निगम प्रशासन ने दी है. साथ ही एजेंसी बहाली की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

Bhagalpur News: भागलपुर सिटी के दक्षिण में एक बड़ा सा पार्क बनेगा. इसको बनाने की मंजूरी निगम प्रशासन ने दी है. साथ ही एजेंसी बहाली की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. पार्क बनने से शहर के दक्षिण के लोग इसमें ताजी हवा में सांस लेकर खुश और स्वस्थ रह सकेंगे. बच्चों और युवाओं को भी बाहर खेलने, इकट्ठा होने और सामाजिक मेलजोल करने का सुरक्षित स्थान मिल सकेगा. बच्चों को दूसरे बच्चों से मिलने और दोस्ती करने का मौका मिलेगा.

निगम प्रशासन ने गेंदखाना मैदान में पार्क निर्माण की मंजूरी दी है. पार्क का निर्माण अमृत 2.0 से होगा. इस पर 03 करोड़ 88 लाख 24 हजार 141 रुपये से खर्च आयेगा.

सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो मार्च से पार्क का निर्माण होने लगेगा. 09 माह में बनने वाले पार्क के लिए मध्य फरवरी तक कार्य एजेंसी बहाल कर ली जायेगी.

23 जनवरी को खुलेगा तकनीकी बिड

टेंडर की प्रक्रिया के तहत इसका तकनीकी बिड 23 जनवरी को खोली जायेगी. इसके बाद जितनी भी एजेंसियां या कांट्रैक्टर टेंडर भरेंगे, उन सभी के कागजातों का मूल्यांकन होगा. सफल एजेंसियों का फाइनेंसियल बिड खोला जायेगा. जिनके नाम से फाइनेंसियल बिड खुलेगा, उन्हें पार्क बनाने के लिए वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा.

Highlights

  • ताजी हवा में सांस लेकर खुश और स्वस्थ रह सकेंगे लोग.
  • 09 माह में बनने वाले पार्क के लिए मध्य फरवरी तक चयनित होगी एजेंसी और शुरू होगा पार्क का निर्माण.
  • पार्क निर्माण के टेंडर में 22 जनवरी तक भाग ले सकेगी एजेंसियां.
  • पार्क निर्माण पर 03 करोड़ 88 लाख 24 हजार 141 रुपये से होंगे खर्च

22 जनवरी तक भर सकेंगे टेंडर

पार्क निर्माण के लिए नगर निगम ने प्री-बिड मीटिंग की तिथि 08 जनवरी निर्धारित की है यह मीटिंग निगम कार्यालय के सभागार में होगी. वहीं, एजेंसी हो या फर्म अथवा कंपनी व कांट्रैक्टर, उन सभी के लिए टेंडर भरने की अंतिम तिथि 22 जनवरी रखी गयी है.

बोले पार्षद

वार्ड नंबर 50 के पार्षद पंकज गुप्ता और अभिषेक आनंद ने बताया कि मेयर डॉ बसुंधरा लाल के प्रयास से गेंद खाना मैदान में पार्क निर्माण को मंजूरी मिली है और निगम से टेंडर जारी हुआ है. सैंडिंस कंपाउंड के तर्ज पर पार्क बनेगा.

ये भी पढ़ें: डाक विभाग आंगनबाड़ी केंद्रों में लगायेगा शिविर, बच्चों का बनायेगा आधार कार्ड

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
28 ° C
28 °
28 °
89 %
0kmh
100 %
Wed
33 °
Thu
34 °
Fri
32 °
Sat
32 °
Sun
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें