Bhagalpur News: नाथनगर के भतौड़िया में 03 करोड़ करो पंचायत सरकार भवन बनेगा. इसका निर्माण ठेका एजेंसी के माध्यम से भवन निर्माण विभाग करायेगा. विभाग की ओर से निविदा जारी की गयी है. 15 मई को निविदा खोलकर ठेका एजेंसी चयनित कर लिया जायेगा. चयनित एजेंसी के लिए 9 माह में भवन बनाकर तैयार करना अनिवार्य होगा.