Bhagalpur News
Bhagalpur News: पीरपैंती के हरिणकौल में पंचायत सरकार भवन का निर्माण के लिए टेंडर फाइल हो गया है. कांट्रैक्टर का चयन कर लिया गया है. पूर्णिया के विकास कौशिक के नाम से टेंडर फाइल हुआ है. बिड रेट से 5.60 प्रतिशत कम दर पर उन्हें 02 करोड़ 79 लाख 55 हजार 868 रुपये में कार्य आवंटित करने का निर्णय टेंडर समिति ने लिया है और मुख्य अभियंता स्वीकृति के आदेश निर्देश करेंगे. दरअसल, तीन कांट्रैक्टर टेक्निकल बिड में सफल हुए थे और फाइनेंसियल बिड में सबसे कम दर का टेंडर पूर्णिया के कांट्रैक्टर का रहा और इसका चयन करने का निर्णय लिया गया. जबकि, निविदा की राशि 02 करोड़ 96 लाख 14 हजार 267 रुपये की थी. पंचायत सरकार भवन का निर्माण उक्त कांट्रैक्टर के माध्यम से भवन निर्माण विभाग, भागलपुर करायेगा.