Bhagalpur News : भागलपुर की समन्वय समिति ने सैंडिस कंपाउंड में लगाए गए प्रवेश शुल्क का विरोध किया है. समिति का कहना है कि यह निर्णय भागलपुर स्मार्ट सिटी और नगर निगम द्वारा लिया गया है, जो शहरवासियों के लिए निराशाजनक है.
समिति के सदस्यों ने कहा कि सैंडिस कंपाउंड भागलपुर का प्रमुख केंद्र है, जहां प्रतिदिन हजारों लोग टहलने और स्वास्थ्य लाभ के लिए पहुंचते हैं. बच्चों के लिए यह एकमात्र बड़ा खेल मैदान भी है. ऐसे सार्वजनिक स्थल पर शुल्क वसूलना आम नागरिकों, छात्रों, महिलाओं और बुजुर्गों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डालने जैसा है. समिति ने इसे विकास के नाम पर जनता से वसूली की प्रक्रिया करार दिया.
समिति ने जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर भी सवाल उठाया. सदस्यों का कहना है कि जनप्रतिनिधि केवल चुनाव के समय जनता के बीच आते हैं, लेकिन वास्तविक समस्याओं पर वे मौन रहते हैं. यदि उन्हें जनता की चिंता होती तो इस निर्णय का विरोध करते
समन्वय समिति ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर प्रवेश शुल्क तुरंत वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी प्रशासन और नगर निगम पर होगी.
बैठक में समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र गुप्ता, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. उमेश प्रसाद नीरज, मो. ऐनुल होदा, डॉ. सुनील अग्रवाल, संजय कुमार, मो. तकी अहमद जावेद, वासुदेव भाई, कुमार संतोष, मिंटू कलाकार, अमन कुमार सिंहा, अनीता शर्मा, वीणा सिन्हा, मो. शहबाज, जीनी हमिदि, दाउद अली अजीज, राज कुमार, प्यारी देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें–
वाणिज्य कर विभाग की दोहरी कार्रवाई, व्यापरियों का 209 कार्टन माल जब्त
बिहार के भागलपुर में 24 सितंबर तक शस्त्र सत्यापन कराना अनिवार्य, नहीं तो लाइसेंस निलंबित