Bhagalpur News: भागलपुर में विवेकानंद जयंती पर प्रतिमाओं के साथ शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होगी.
Bhagalpur News: मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने अपने चेंबर में निगमकर्मियों के साथ बैठक की और इसमें उन्होंने स्वास्थ्य शाखा प्रभारी विकास हरि को स्वामी विवेकानंद जयंती पर उनके प्रतिमा के साफ सफाई सुनियोजित ढंग से करने करले कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही शहर के सफाई व्यवस्था को भी सुदृढ़ रखने के लिए निर्देशित किया गया. इसके बाद उन्होंने जन्म मृत्यु शाखा प्रभारी पप्पू हरि को जन्म मृत्यु के प्रमाण पत्रों से संबंधित कार्यों में तेजी लाने को कहा गया. यह भी दिशा निर्देश दिया गया कि जन्म मृत्यु शाखा में लाभुकों के लिए डिसप्ले बोर्ड लगाकर सभी मूल दस्तावेजों की विवरणी दर्ज करें.
कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिन भी चीजों की आवश्यकता है उससे महापौर को अवगत कराएं, ताकि कार्य का संचालन बिना रुकावट हो सकें. इसके पश्चात उन्होंने ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी से स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत होने वाले कार्यों की जानकारी लिया.
इस दौरान उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान में पायलट प्रोजेक्ट के तहत पिंक टॉयलेट (वेरायटी चौक, घंटाघर एवं मायागंज) का निर्माण जल्द ही कराया जाना है. शेष जगह के लिए विभाग के मार्गदर्शन के अनुसार स्थल चिन्हित कर स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आने वाले सभी विकास कार्यों का क्रियान्वयन कराया जाना है. महापौर ने योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल से वर्तमान में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी ली गई.
जिन-जिन वार्डों में विकास संबंधी कार्य पूर्ण हो चुके हैं उन सभी वार्डों में विधिवत उद्घाटन करने के लिए निर्देशित किया गया. जिन विकास योजनाओं का एकरारनामा हो चुका है उसे भी जल्द से जल्द शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया. इस दौरान सशक्त स्थाई समिति सदस्य संजय कुमार सिन्हा, रंजीत मंडल, निकेश कुमार, अश्विनी जोशी मोंटी, अनिल कुमार पासवान, पंकज गुप्ता, अभिषेक आनंद, जावेद अंसारी व अन्य थे.