Bhagalpur News : छठ पर्व पर स्टेशन पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत अब भक्ति सुरों के साथ होगा. यात्रियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई प्रमुख स्टेशनों पर छठ पूजा के गीतों का प्रसारण शुरू कर दिया है. इससे स्टेशनों पर एक पवित्र और उत्सवी वातावरण बन गया है.
भागलपुर, पटना, दानापुर, हाजीपुर, जमालपुर, सोनपुर, नई दिल्ली, गाजियाबाद और आनंद विहार टर्मिनल जैसे स्टेशनों पर लगातार छठ गीत बज रहे हैं. शनिवार से भागलपुर स्टेशन पर एलईडी स्क्रीन के जरिए भी ये गीत प्रसारित किये जाएंगे.
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने तैयारियां तेज कर दी हैं. भीड़ प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, ताकि लोग आराम से अपनी ट्रेन का इंतजार कर सकें. सुरक्षा व्यवस्था में भी सख्ती की गई है. आरपीएफ जवानों की तैनाती के साथ पूरे परिसर पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है.
शुक्रवार को भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म और फुट ओवरब्रिज पर आरपीएफ की टीम लगातार पेट्रोलिंग करती दिखी. ट्रेन आने से पहले सीटी बजाकर प्लेटफॉर्म की लाइन में यात्रियों को व्यवस्थित रहने की हिदायत दी जा रही थी. गंगा स्नान कर लौट रहे यात्रियों की भीड़ इतनी रही कि एसी कोच तक ओवरफ्लो हो गए. सामान्य टिकट वाले भी रिजर्व बोगी में चढ़ गए, जिससे वैध रिजर्वेशन यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. सबसे अधिक दबाव सुबह 7:50 बजे खुलने वाली भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस में देखने को मिला.
इसे भी पढ़ें-
महिलाओं ने संभाली लोकतंत्र की जिम्मेदारी, नाथनगर में आईसीडीएस का मतदाता जागरूकता अभियान
डीएम ने वज्रगृह में ईवीएम की सुरक्षा का किया निरीक्षण, 24 घंटे सीएपीएफ तैनात
बिहार के भागलपुर में 82 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित, यहां देखें विधानसभा वार डिटेल्स

