Bhagalpur News : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र भागलपुर जिले में प्रशासन ने निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में 13 अक्टूबर से प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र (Nomination Papers) संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय में निर्धारित समय के भीतर जमा कर सकेंगे.
नामांकन प्रक्रिया को लेकर शनिवार को सभी निर्वाची पदाधिकारियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र कोषांग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर अंतिम तैयारियों की समीक्षा की. इसी क्रम में 157-सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र की निर्वाची पदाधिकारी सुश्री अपेक्षा मोदी ने भी अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक की और नामांकन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की.
इसे भी पढ़ें-लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो