Bhagalpur News:: भागलपुर के 14 परीक्षा केंद्रों पर आज, 4 मई (रविवार) को दोपहर 2.00 बजे से आयोजित हो रही राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2025 के दौरान जिला दंडाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने विभिन्न केंद्रों का दौरा कर निरीक्षण किया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस अवसर पर उन्होंने परीक्षार्थियों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक भी लिया.
इसे भी पढ़ें-
- बौंसी रेल पुल पर आरओबी निर्माण की प्रक्रिया शुरू; 03 एजेंसियों ने भरा तकनीकी निविदा
- बिहार में ACB का बड़ा एक्शन, बिल पास कराने के लिए मांगी थी रिश्वत, रंगेहाथ धराया सरकारी इंजीनियर
डीएम और एसएसपी ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने के लिए किए गए सुरक्षा इंतजामात का बड़ी बारीकी से अवलोकन किया.