26.1 C
Delhi
Monday, October 13, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur News : नगर निगम को मिला 20 लाख का विशेष फंड, घाटों पर सफाई, रोशनी और सुरक्षा इंतजामों पर होगा खर्च

Bhagalpur News : छठ महापर्व को देखते हुए भागलपुर नगर निगम को नगर विकास एवं आवास विभाग (यूडीएचडी) ने 20 लाख रुपये की विशेष राशि दी है. इस राशि का उपयोग केवल घाटों पर सुविधाएं और सुरक्षा इंतजामों के लिए किया जाएगा. निगम को निर्देश दिया गया है कि सफाई, रोशनी, बैरिकेडिंग और नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था प्राथमिकता पर की जाए. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम, अस्थायी शौचालय, वॉच टावर और सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा. निगम जल्द ही घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षित और खतरनाक घाटों की सूची तैयार करेगा.

- Advertisement -

Bhagalpur News : नगर विकास एवं आवास विभाग (यूडीएचडी) ने छठ महापर्व के मद्देनज़र भागलपुर नगर निगम को 20 लाख रुपये की विशेष राशि जारी की है. विभाग ने निगम प्रशासन को निर्देश दिया है कि यह राशि केवल छठ पर्व से संबंधित सुविधाओं पर खर्च की जाए. फंड जारी होने से नगर निगम को तैयारी शुरू करने में वित्तीय बाधा नहीं होगी.

घाटों पर सफाई, रोशनी और सुरक्षा पर रहेगा जोर

नगर निगम की योजना के अनुसार, इस फंड से घाटों की सफाई, रोशनी, बैरिकेडिंग, और नियंत्रण कक्ष की स्थापना जैसे कार्य प्राथमिकता पर होंगे. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाटों पर निगरानी बढ़ाने और भीड़ प्रबंधन की समुचित व्यवस्था की जाएगी. निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस बार घाटों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का काम भी विशेष रूप से कराया जाएगा.

व्रतियों की सुविधा के लिए अस्थायी ढांचे तैयार होंगे

यूडीएचडी ने निर्देश दिया है कि आवंटित राशि से अस्थायी नियंत्रण कक्ष, वॉच टावर, बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम, यात्री शेड, अस्थायी शौचालय और यूरिनल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. साथ ही सीसीटीवी कैमरे, ध्वनि विस्तारक यंत्र, लाइट, जेनरेटर, टेबल-कुर्सी और फ्लेक्स बैनर की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को हर स्तर पर सुविधा मिल सके और प्रशासनिक सूचना का प्रसारण सहज हो.

इसे भी पढ़ें-सफाई कर्मियों के लिए ईएसआइ सत्यापन शिविर 13 अक्तूबर से लगेगा

सुरक्षित और असुरक्षित घाटों की होगी पहचान

नगर निगम जल्द ही सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर उनकी स्थिति का आकलन करेगा. निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षित, सुविधाजनक और खतरनाक घाटों की अलग-अलग सूची तैयार की जाएगी. खतरनाक घाटों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया गया है, ताकि किसी तरह की दुर्घटना की संभावना न रहे.

प्रशासन और पुलिस के साथ समन्वय में बनेगी सुरक्षा योजना

नगर निगम की टीम प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा योजना तैयार करेगी. सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर भीड़ नियंत्रण, प्रकाश व्यवस्था और आकस्मिक सेवाओं की निगरानी को प्रभावी बनाया जाएगा. निगम अधिकारियों का कहना है कि इस बार घाटों को न केवल सुविधाजनक बल्कि आकर्षक और सुरक्षित स्वरूप देने की दिशा में कार्य किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख जानें

AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
27 ° C
27 °
27 °
61 %
2.1kmh
0 %
Mon
27 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here