Bhagalpur News:बिहार के भागलपुर में मच्छरों का प्रकोप हद से ज्यादा बढ़ गया है. इसको देख निगम प्रशासन ने फॉगिंग कराने का निर्णय लिया है और इसके लिए रोस्टर जारी किया है.
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में मच्छरों का प्रकोप हद से ज्यादा बढ़ गया है. इसको देख निगम प्रशासन ने फॉगिंग कराने का निर्णय लिया है और इसके लिए रोस्टर जारी किया है. वहीं, फॉगिंग की शुरूआत भी सोमवार 10 मार्च से की है. फॉगिंग अभियान 19 मार्च तक चलेगा. फॉगिंग के लिए वार्डों को चार ग्रुप में बांटा है. जिसमें तीन-तीन वार्ड को रखा है. सोमवार को पहले ग्रुप में वार्ड 01, 02 व तीन, दूसरे ग्रुप में वार्ड 14, 15 व 16, तीसरे ग्रुप में वार्ड 29, 3 व 31 एवं चौथे ग्रुप में वार्ड 39, 40 व 41 में फॉगिंग कराई गयी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

फॉगिंग व एंटी लार्वा स्प्रे कराने का निर्देश
नगर आयुक्त डॉ प्रीति से संबंधित जोनल प्रभारी व एजेंसी को निर्देश मिला है कि वह वार्ड 14 से 32 एवं 33 से 51 में अपने स्तर से कर्मी को प्रतिनियुक्त कर वार्डों में हर दिन एक पाली में फॉगिंग व एंटी लावा स्प्रे का कार्य करायेंगे. इसके लिए छोटी फॉगिंग मशीन में प्रति वार्ड 15 लीटर डीजल, 05 लीटर पेट्रोल व अनुपातिक मात्रा में कीटनाशक दवा को भंडारपाल उपलब्ध करायेंगे.