Bhagalpur News: भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में वार्ड नंबर 25 में मंथ घाट में महान साधक बाबा भूतनाथ की प्रतिमा स्थापित की गयी है. प्रतिमा अधिष्ठापन का अनावरण मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने की. उन्होंने बताया कि बाबा भूतनाथ एक महान साधक थे, जिन्हें सन् 1915 में स्वप्न संकेत द्वारा गंगा के दियारा में जाग्रत शिवलिंग प्राप्त हुआ. इसके बाद उन्होंने इस स्थान पर शिवलिंग स्थापित की थी. वह प्रतिदिन यहां पूजा व साधना करते थे, उनकी प्रेरणा से सेठ जोखीराम ढानढनिया ने यहां मंदिर बनवाया. अनावरण के मौके पर मंदिर समिति के सदस्य, स्थानीय लोग व अन्य थे.