Bhagalpur News: मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने श्रम संसाधन विभाग सचिव सह भागलपुर के प्रभारी सचिव दीपक आनंद से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र से सम्मानित किया. उन्हें भागलपुर का प्रभारी सचिव बनाए जाने की शुभकामनाएं दीं. मेयर ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान प्रभारी सचिव से भागलपुर के विकास पर चर्चा की गई और इस संबंध में विकास संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. विभिन्न मुद्दों से अवगत भी कराया गया. साथ ही उम्मीद जताई कि भविष्य की योजनाएं को सफलतापूर्वक लागू कराने में पूरा सहयोग मिलेगा.
डीएम ने पुष्पगुच्छ देकर किया अभिनंदन
श्रम संसाधन विभाग, बिहार के सचिव सह भागलपुर जिला के प्रभारी सचिव दीपक आनंद का जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया.