Site icon HelloCities24

Bhagalpur News: मेयर ने वार्ड 43 में सड़क और नाला निर्माण का शिलान्यास किया

मेयर ने सड़क और नाला निर्माण का शिलान्यास किया

मेयर ने सड़क और नाला निर्माण का शिलान्यास किया

Bhagalpur News: भागलपुर मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने शुक्रवार को वार्ड संख्या 43 में 15,78,300 रुपये की लागत से सड़क और ढक्कन सहित नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके बाद मेयर ने वार्ड की विभिन्न गलियों और मोहल्लों का जायजा लिया.

उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित जगहों का निरीक्षण भी किया. मेयर ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही वार्ड के समग्र विकास के लिए ठोस कार्रवाई की जाएगी और समस्याओं को दूर किया जाएगा. इस मौके पर वार्ड पार्षद अरसदी बेगम, पार्षद प्रतिनिधि मो. सोनू, मेयर प्रतिनिधि दीपक शर्मा, नगर निगम के अभियंता सहित कई लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version