Bhagalpur News: भागलपुर शहर में मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने 15 लाख से निर्मित सड़क और नाले का उद्घाटन किया. यह सड़क वार्ड नंबर 42 में अलीगंज गंगटी रोड स्थित ठाकुरबाड़ी के पास बनी है. साथ में आरसीसी नाले का भी निर्माण हुआ है. उन्होंने बताया कि षष्ठम राज्य वित्त आयोग योजना मद से इसका निर्माण 15 लाख रुपये से कराया गया है. मौके पर पार्षद सरयुग प्रसाद साह व अन्य थे.