Bhagalpur News : भागलपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा जांच के लिए लगी लगेज स्कैनर मशीन एक बार फिर खराब हो गई है. खास मौकों और जरूरत के समय मशीन के बंद रहने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. अमेरिकी कंपनी Secure Information Ltd. द्वारा लगाई गई यह मशीन लगातार तकनीकी दिक्कतों का सामना कर रही है. कंपनी ने वार्षिक रखरखाव अनुबंध (AMC) के तहत कोलकाता में सर्विस सेंटर बनाया है, फिर भी समय पर मरम्मत नहीं हो पा रही है.
बार-बार खराबी से अब जिम्मेदारी बदलेगी
रेलवे प्रशासन ने बार-बार आ रही खराबी को देखते हुए अब मशीन की देखरेख की जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) से हटाकर सिग्नल एंड टेलीकॉम (S&T) विभाग को देने का निर्णय लिया है. उद्देश्य यह है कि मरम्मती में देरी न हो और मशीन हमेशा चालू स्थिति में रहे.
अमेरिका से मंगाई जा रही नई मोटर
RPF ने कंपनी से संपर्क कर मशीन की खराब मोटर बदलने का आदेश दिया है. यह मोटर अमेरिका से मंगाई गई है और फिलहाल दिल्ली से कोरियर के माध्यम से भागलपुर भेजी जा रही है. उम्मीद है कि मोटर लगने के बाद मशीन दोबारा चालू हो जाएगी.
सुरक्षा जांच में हो रही दिक्कत
लगेज स्कैनर मशीन के बंद रहने से यात्रियों के सामान की जांच मैन्युअल तरीके से करनी पड़ रही है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर असर पड़ता है. स्टेशन प्रशासन का कहना है कि मशीन के जल्द ही चालू होने के बाद जांच प्रक्रिया सुचारू रूप से चलने लगेगी.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के मुंगेर से सबौर तक मरीन ड्राइव परियोजना तेज, EPC मोड पर अडाणी करेगी निर्माण

