Bhagalpur News : भागलपुर में कांवरियों के साथ अपराधियों ने लूटपाट की है. जीरो माइल चौक घटना को अंजाम दिया है. यही नहीं, अपराधियों ने कांवरियों के साथ मारपीट भी की है. बरारी सहित अगल-अलग घाट से गंगाजल लेकर कांवरिया पैदल निकले थे, तभी अपराधियों ने छिनतई की है.
Bhagalpur News बिहार के भागलपुर में अपराधियों ने कांवरियों से लूटपाट की है. जबतक चौक पर आद्यौकित थाना क्षेत्र रहा, तब अपराध पर अंकुश लगा रहा. इसके बाइपास पर जाने के साथ वारदात बढ़ गया है. रविवार आधी रात को जीरोमाइल चौक पर बदमाशों ने श्रद्धालुओं को निशाना बनाया और लूट की घटना को अंजाम दिया. नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर इस लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने कांवरियों के कार के शीशे भी इस दौरान तोड़े और गाड़ी से उतारकर कांवरियों से लूटपाट की गयी.
चाकू और हथियार का भय दिखाकर की लूटपाट
बदमाशों ने रविवार की रात को जमकर उत्पात मचाया. चाकू और हथियार का भय दिखाकर उन्होंने कांवरियों से लूटपाट की. जिसके बाद पीड़ित कांवरियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. अपराधियों ने अपने चेहरो को नकाब से ढक रखा था.
थानेदार बोले- छिनतई करने वाले नशेड़ी हो सकते हैं
कांवरियों से लूटपाट होने के मामले में औद्यौगिक थाने के थानेदार ने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले किसी गिरोह के सदस्य नहीं, बल्कि नशेड़ी हो सकते हैं. जो कुछ पैसों के लिए छिनतई करते हैं. किसी का आवेदन अगर पुलिस के पास आता है तो मामले की जांच करायी जाएगी.
शाहकुंड में भी कांवरिया का मोबाइल छीना
शाहकुंड-सुलतानगंज मुख्य मार्ग पर छिनतई हुई है. महतोस्थान के समीप रविवार की रात्रि नौ बजे सुलतानगंज से जल लेकर बासुकीनाथ धाम जाने वाले एक कांवरिये से मोबाइल की छिनतई बदमाशों ने की है. कांवरियां ने मोबाइल छिनतई की सूचना बेलथू गांव आकर स्थानीय लोगों को दी. कांवरिया हावड़ा के बताये जा रहे हैं. शाहकुंड पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही हैं और लोगों को घटना के बाबत पूछताछ कर रही हैं.
ये भी पढ़ें : भागलपुर में स्मार्ट मीटर के कज्यूमर परेशान, रिचार्ज करने के बाद अपडेट होने में लग रहा लंबा वक्ता
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.