आत्मनिर्भर बना रहा जीविका
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के महादलित टोलों में छूटे हुए परिवारों को स्वयं सहायता समूहों (SHG) से जोड़ने के लिए जीविका द्वारा आज एक विशेष अभियान चलाया गया. यह पहल विशेष रूप से डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत की जा रही है, जिसका उद्देश्य इन वंचित परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ना है.
जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने बताया कि आज का दिन जिले में “समूह निर्माण दिवस” के रूप में मनाया गया. इस दौरान पूरे जिले के महादलित टोलों में कुल 52 नए स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया, जिससे 624 परिवारों को इन समूहों से जोड़ा जा सका। उन्होंने स्पष्ट किया कि महादलित टोलों के अधिकांश परिवार पहले से ही जीविका समूहों से जुड़े हुए हैं, फिर भी बचे हुए परिवारों की पहचान कर उन्हें शत-प्रतिशत समूह से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
जिले में अब तक कुल 28,330 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है, जिनसे 3 लाख 38 हजार से अधिक परिवार लाभान्वित हो रहे हैं. इस वर्ष, जीविका का लक्ष्य एक हजार नए स्वयं सहायता समूहों का गठन करना है ताकि सभी योग्य परिवार इन समूहों से जुड़ सकें.
आज ही जिले के विभिन्न प्रखंडों में 30 जीविका महिला ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. इन संवाद कार्यक्रमों में महिलाओं ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा किए, अपनी आवाज़ सरकार तक पहुंचाई और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से मिले लाभ के अनुभवों को भी साझा किया. जिले में अब तक कुल 825 ग्राम संगठनों में ऐसे महिला संवाद कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं.