आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -

Bhagalpur News : एलडीएम की माता मेनका मल्लिक मैथिली भाषा में अनुवाद के लिए पुरस्कृत

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bhagalpur News : साहित्य अकादमी, नयी दिल्ली की ओर से साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार 2023 का आयोजन बेंगलुरु शहर में किया गया. 8 वीं अनुसूची में शामिल मैथिली भाषा में अनुवाद के लिए मेनका मल्लिक को पुरस्कृत किया गया.

साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार में मेनका मल्लिक पुरस्कृत.

Bhagalpur News : बेंगलुरु में साहित्य अकादमी, नयी दिल्ली की ओर से शुक्रवार को आयोजित साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार में मेनका मल्लिक पुरस्कृत हुई है. उन्हें आठवीं अनुसूची में शामिल मैथिली भाषा में अनुवाद के लिए पुरस्कृत किया गया है. नेपाली से मैथिली भाषा में अनुवाद की हुई इस कृति का नाम नीलकंठ है जो साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित भी है.

मेनका भागलपुर में अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक (एलडीएम) अभिनव बिहारी की मां है. वह मूलत: बेगूसराय के रहने वाले हैं.

साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार में मेनका मल्लिक पुरस्कृत.

मेनका मल्लिक बेगूसराय बिहार निवासी हैं और उनके पति प्रदीप बिहारी जो मैथिली के प्रख्यात साहित्यकार हैं. भागलपुर जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अभिनव बिहारी की माँ है और उनको साहित्य अकादमी मूल पुरस्कार से 2007 में ही नवाजा जा चुका है.
ऐसे में बिहार के ये एकमात्र दंपति हैं जिनको ये पुरस्कार साहित्य अकादमी से प्राप्त है.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें