Bhagalpur News : साहित्य अकादमी, नयी दिल्ली की ओर से साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार 2023 का आयोजन बेंगलुरु शहर में किया गया. 8 वीं अनुसूची में शामिल मैथिली भाषा में अनुवाद के लिए मेनका मल्लिक को पुरस्कृत किया गया.
Bhagalpur News : बेंगलुरु में साहित्य अकादमी, नयी दिल्ली की ओर से शुक्रवार को आयोजित साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार में मेनका मल्लिक पुरस्कृत हुई है. उन्हें आठवीं अनुसूची में शामिल मैथिली भाषा में अनुवाद के लिए पुरस्कृत किया गया है. नेपाली से मैथिली भाषा में अनुवाद की हुई इस कृति का नाम नीलकंठ है जो साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित भी है.
ये भी पढ़ें : बिहार के भागलपुर City की मेयर ने ये रखी मांग, नेत्रहीन विद्यालय में शिक्षकों की करायी जाये भर्ती
मेनका भागलपुर में अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक (एलडीएम) अभिनव बिहारी की मां है. वह मूलत: बेगूसराय के रहने वाले हैं.
मेनका मल्लिक बेगूसराय बिहार निवासी हैं और उनके पति प्रदीप बिहारी जो मैथिली के प्रख्यात साहित्यकार हैं. भागलपुर जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अभिनव बिहारी की माँ है और उनको साहित्य अकादमी मूल पुरस्कार से 2007 में ही नवाजा जा चुका है.
ऐसे में बिहार के ये एकमात्र दंपति हैं जिनको ये पुरस्कार साहित्य अकादमी से प्राप्त है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.