Bhagalpur News : निगम में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों का फेरबदल, किसी का बोझ किया हल्का तो किसी को सौंपी अतिरिक्त जिम्मेदारी

Published by
By HelloCities24
Share

Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर नगर निगम में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों का फेरबदल हुआ है. किसी कर्मचारी का बोझ हल्का कर दिया गया है तो किसी को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है. नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह के निर्देश पर यह बदलाव हुआ है. तकरीबन 48 कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है. नगर आयुक्त ने सभी कर्मियों को आदेश दिया है कि वह अपने नव प्रतिनियुक्त शाखा में तीन दिनों के अंदर योगदान देना सुनिश्चित करेंगे.

Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों का एक शाखा से दूसरे में स्थानांतरण किया गया है. इसमें वरीय सहायक मो रेहान अहमद को योजना शाखा से प्रधान कार्यालय अधीक्षक एवं जेमबायर व कन्साइनी में स्थानांतरित किया गया है. वहीं, योजना शाखा की जिम्मेदारी आदित्य जायसवाल को सौंपी गयी है. जबकि, यह स्वास्थ्य शाखा व होर्डिंग शाखा के प्रभारी थे. वरीय सहायक विकास हरि को भी जन्म-मृत्यु शाखा शाखा सहित जलकल व सफाई सफाई स्थापना से हटाकर स्वास्थ्य शाखा सहित सफाई व जलकल स्थापना शाखा का प्रभारी बनाया गया है. सहायक मो शब्बीर अहमद को प्रभारी लोक शिकायत, विधि शाखा व प्रभारी समाजिक सुरक्षा कोषांग से तबादला नक्शा शाखा में कर दिया गया है. यह लोक सूचना व लोक शिकायत के प्रभारी रहेंगे. रोशनी निरीक्षक अजय शर्मा को नक्शा प्रभारी व प्लास्टिक वैन प्रभारी से विमुक्त कर दिया गया है. वह अब सिर्फ अवैध निर्माण व नमामि गंगे शाखा के प्रभारी रहेंगे. सहायक लेखापाल को भी लेखा शाखा से हटा दिया गया है. उन्हें कर शाखा व विधि शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

आइटी सेल शाखा से हुए मुक्त

सहायक सौरभ सुमन को आइटी सेल शाखा से मुक्त कर दिया गया है. इस शाखा के साथ उनके पास गोपनीय शाखा व डे-यूएलएम शाखा है और उनके पास यह रहने दिया गया है. वहीं, सहायक अनुज्ञप्ति निरीक्षक प्रदीप झा को कर शाखा, शौचालय बंदोबस्ती व दुकान किराया से हटाकर रोशनी शाखा व आइटी सेल में स्थानांतरण कर दिया गया है. सहायक जयप्रकाश यादव को जलकल शाखा, जनशिकायत, सीपीजीआरएम, मुख्यमंत्री शिकायत कोषांग शाखा की जिम्मेदारी रहने दी है. अतिरिक्त में जनता दरबार की जवाबदेही सौंपी गयी है. रोशनी शाखा से विमुक्त कर दिया गया है.

  • आदित्य जायसवाल बने योजना शाखा और विकास बने हरि स्वास्थ्य शाखा के प्रभारी
  • नगर निगम में बड़े पैमाने में फेरबदल, तीन दिनों के अंदर बदले हुए जगहों पर योगदान देने का आदेश
  • शंकराचार्य को अतिक्रमण शाखा से हटाया और जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा की दी नयी जिम्मेदारी
  • अनुसेवक विनय कुमार यादव को नक्शा शाखा के अतिरिक्त योजना शाखा की भी जवाबदेही सौंपी

कर दारोगा शंकराचार्य अब देखेंगे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा

निगम के कर दारोगा शंकराचार्य को अतिक्रमण शाखा से हटाकर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा का प्रभारी बनाया है. स्वच्छता निरीक्षक देवेंद्र नारायण वर्मा के पास ट्रेड लाइसेंस शाखा की जिम्मेदारी रहने दी है. अतिरिक्त में योजना शाखा का सहायक की जवाबदेही सौंपी है. वार्ड 33 से 51 के जोनल प्रभारी से मुक्त कर दिया गया है.अनुसेवक (दैनिक) को नक्शा शाखा से हटाकर योजना शाखा एवं नक्शा शाखा का अनुसेवक बनाया गया है.

जोनल प्रभारी भी बदले

स्वच्छता निरीक्षक मो हसन खां को वार्ड एक से छह की जगह वार्ड 33 से 51 का जोनल प्रभारी बनाया गया है. संतोष दास को वार्ड 06 से 13 से मुक्त कर दिया गया है और उन्हें अब नयी जिम्मेदारी वार्ड एक से 13 तक की सौंपी गयी है. वहीं मनोज चौधरी को वार्ड 14 से 32 की जगह वार्ड 14 से 32 का जोनल प्रभारी बनाया है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज