Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में गोराडीह रोड में बौंसी रेल पुल पर सड़क ऊपरी पुल यानी आरओबी के लिए जमीन अधिग्रहण की जायेगी. इसकी प्रक्रिया अगले माह के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी. पुल निर्माण निगम, भागलपुर के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर ज्ञानचंद्र दास की जिला भूअर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार से बात हुई है. जिला भूअर्जन पदाधिकारी ने आश्वस्त कराया है कि भोलानाथ आरओबी के लिए जमीन अधिग्रहण संबंधी चल रही मापी कार्य पूर्ण होने के साथ बौंसी रेल पुल पर आरओबी के लिए काम शुरू कर दिया जायेगा. दरअसल, भूअर्जन विभाग की टीम अभी भोलानाथ आरओबी के लिए जमीन की मापी कार्य में लगी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यह काम अगले माह में पूरी होगी. हालांकि, यह काम बहुत पहले ही हो गया रहता, लेकिन, ट्रैफिक लोड की वजह से मापी कार्य में व्यवधान आ रहा है. वहीं, मापी के लिए मौसम अनुकूल नहीं बताया जा रहा है. पुल निर्माण निगम के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर ने बताया कि जिला भूअर्जन पदाधिकारी से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया गया है.
यह भी पढ़ें-आतंकी को दोस्त बता बंगाल के युवक ने शेयर किया फोटो, लिखा ‘पाकिस्तानी भाई’; पुलिस ने दबोचा
चिह्नित होगी जमीन
बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर आरओबी निर्माण के लिए जमीन चिह्नित की जायेगी. इसमें देखा जायेगा कि कितनी जमीन खाली पड़ी है और कितना मकान है. प्रोजेक्ट के अनुसार कम से कम कितनी जमीन ली जा सकती है. इसके बाद मापी करायी जायेगी. भूस्वामियोंं की चिह्नित जमीन का गजट प्रकाशित की जायेगी. वहीं, मापी की रिपोर्ट पर भी गजट प्रकाशित होगी. इसके बाद भूस्वामियों को आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया जायेगा. आपत्ति आने पर उसका निबटारा किया जायेगा.
जमीन अधिग्रहण के लिए करनी पड़ेगी चुनौती का सामना
बौंसी रेल पुल से शीतला स्थान चौक की ओर से जमीन ज्यादा अधिग्रहण करनी पड़ सकती है. इसके लिए चुनौती का भी सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, इस हिस्से में घनी आबादी बसी है और सड़क संकरी है.