Bhagalpur News : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से भागलपुर जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गठित स्पेशल सर्विलांस टीम (SST) द्वारा यह जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न चेकिंग प्वाइंट्स पर वाहनों की गहन जांच की गई ताकि किसी प्रकार की अवैध गतिविधि, नकदी या चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की संभावना को रोका जा सके.
जांच के क्रम में कुल 102 वाहनों पर कार्रवाई की गई. प्रशासन द्वारा बताया गया कि निर्वाचन अवधि के दौरान जिलेभर में ऐसे सघन वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेंगे, जिससे चुनाव प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके.
इसे भी पढ़ें-NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान