Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक पर अंधाधुंध फायरिंग की. यह वारदात खरीक थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर चैती दुर्गा स्थान और पश्चिम कठेला मोड़ के समीप शुक्रवार की रात की है. घटना में ट्रैक्टर चालक कठेला निवासी 55 वर्षीय बबलू चौधरी बाल-बाल बच गया. हमलावर अपराधियों की संख्या तीन बतायी जा रही है जो सफेद रंग की बाइक और एक अन्य बाइक पर सवार थे.
पीड़ित बबलू चौधरी ने बताया कि सभी अपराधी बाइक पर सवार था. ट्रैक्टर लेकर कठेला की ओर घर जा रहा थे. अचानक साइड नहीं मिलने से बौखलाये अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलाना शुरू कर दिया. गोली लगने से ट्रैक्टर का सीसा टूट गया. एक गोली उसके कनपटी के बगल से निकल गयी. जिससे वह बाल-बाल बच गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अपराधियों ने चार राउंड फायर किया. सभी हमलावर अपराधी हथियार लहराते हुए फायर करते हुए उत्तर बगीचे की ओर भाग गया. ट्रैक्टर चालक ने खरीक थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी और अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस पब्लिक स्कूल के सामने लगे सीसी टीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है.
इसे भी पढ़ें
- सदन की लड़ाई पहुंची सुप्रीम कोर्ट, ओवैसी समेत कांग्रेस नेता ने विधेयक को दी चुनौती
- भागलपुर डीएम ने सबौर में खुद से हसुआ लेकर खेतों में लगे गेहूं फसल को काटा
- आयुष्मान भारत घाेटाले से जुड़े मामले में ईडी की रेड, रांची के कई इलाकों में छापा
- बिहार में इस जगह पर नहीं चलेगी दलाली, लगेंगे CCTV और रखी जायेगी विशेष नजर
- बिहार के गया में बड़ी कार्रवाई, 3 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
- बिहार के भागलपुर में डबल मर्डर, 2 युवकों को गोलियों से कर दिया छलनी