Bhagalpur News : छठ महापर्व की पावन सुबह पर भागलपुर में आस्था का समुद्र उमड़ा. प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय और जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी मंगलवार को बरारी पुल घाट पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर जनकल्याण, शांति और समृद्धि की कामना की. अधिकारियों ने घाट पर मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की.
आस्था और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि छठ पर्व बिहार की आस्था, श्रद्धा एवं पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है. उन्होंने लोगों को प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए धार्मिक अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी.
डीएम ने प्रबंधों की सराहना की
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्रशासनिक टीम, नगर निगम, पुलिस और एनडीआरएफ की तत्परता की तारीफ की. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व कर्मयोग और भक्तियोग का अद्भुत संगम है. डीएम ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि किसी को परेशानी न हो, इसके लिए हर विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है.
जिला प्रशासन और नगर निगम भागलपुर की ओर से सभी घाटों पर पर्याप्त रोशनी, सुरक्षा और स्वच्छता की व्यवस्था की गई है ताकि व्रतियों और श्रद्धालुओं को निर्बाध सुविधा मिल सके.
इसे भी पढ़ें-लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर के पास कितनी संपत्ति?, यहां जानें फ्लैट से गोल्ड तक पूरी डिटेल

