भागलपुर सिटी

Bhagalpur News: भागलपुर में एक से दो वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए सभी प्रखंड के सेक्टर में लगेगा कैंप

Published by
By HelloCities24
Share

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में एक से दो वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए सभी प्रखंड के सेक्टर में कैंप लगेगा. कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने का निर्देश डीएम ने दिया है.

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में एक से दो वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए सभी प्रखंड के सेक्टर में कैंप लगेगा. कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने का निर्देश डीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को समीक्षा बैठक में दिए हैं. जिला एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों की प्राथमिकता सूची वाले लंबित कार्यों के निष्पादन की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में की.

बैठक में विधि प्रशाखा, जिला विकास शाखा, जिला भू अर्जन, आपूर्ति प्रशाखा, आरटीपीएस, मनरेगा, सामान्य प्रशाखा, जिला स्थापना शाखा, जिला पंचायत राज कार्यालय, जिला कोषागार कार्यालय, ग्रामीण विकास, नीलम पत्र, सामाजिक सुरक्षा, बाल विकास परियोजना, समाज कल्याण, परिवहन, योजना, जिला कल्याण, उद्योग, शिक्षा विभाग से संबंधित प्राथमिकता सूची वाले कार्यों के लंबित कार्यों की समीक्षा बारी बारी से की गई.

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत शत- प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. जिसमें भागलपुर जिला द्वारा 83% लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है. बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत जीरो से एक वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है. बैठक में निदेश दिया गया कि एक से दो वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए सभी प्रखंड के सेक्टर में कैंप लगाया जाये. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु जमीन लक्ष्य के अनुरूप चिन्हित कर लिया गया है.

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी

बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व), अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, वरियांवसहर्ता जिला सामान्य शाखा, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

अन्य खबरें