Bhagalpur News: भागलपुर में भूमि विवाद की एंट्री में शिथिलता पर भागलपुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने इसको गंभीरता से लिया है और सभी 39 थाना प्रभारी का वेतन स्थगित करने के लिए आदेश निर्गत करने को निर्देशित किया है. यह एक्शन उन्होंने मंगलवार को समीक्षा भवन में जिला स्तरीय पदाधिकारी के समन्वय को लेकर आयोजित बैठक में लिया है.
उन्होंने कहा कि अपर गृह विभाग के मुख्य सचिव द्वारा चिंता व्यक्त की गई है. इससे जिले की छवि खराब हो रही है. सीसीए-12 का प्रस्ताव भी थानों से नहीं आ रहा है. जिस विभाग का मैटर कोऑर्डिनेशन के मामले में पेंडिंग है, उनके अधिकारी छुट्टी पर नहीं जाएंगे. जिला स्तरीय पदाधिकारी अपने ग्राउंड लेवल के पदाधिकारियों की कार्यशैली को दुरुस्त करें. प्रखंडों में बैठक होती है कनीय अभियंता अनुपस्थित पाए जाते हैं.
देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया कि अगर उनके विभाग में अन्य विभागों से समन्वय का कोई मुद्दा है, तो उसे बताएं. साथ ही यह भी बताएं कि उस विभाग से कार्य करवाने को लेकर क्या प्रयास हुआ? कब कब पत्राचार किया गया? कब बैठक करवाई गई और संबंधित विभाग का रिस्पांस क्या था ? अद्यतन स्थिति क्या है? कितने दिन का समय दिया गया था?
इसे भी पढ़ें
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- पीएम मोदी ने भागलपुर के जगदीशपुर का किया जिक्र, बताया गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण बढ़कर हुआ 90%
- न्यू फरक्का-बड़हरवा सेक्शन में कराया गया ट्रैक मेंटेनेंस, आरामदायक होगी रेलयात्रा
- कब्रिस्तान की घेराबंदी कार्य पर खर्च होंगे 66.16 लाख रुपये
- जम्मू-कश्मीर में फटा बादल, रामबन में मची तबाही, 3 की मौत; 100 से ज्यादा लोगों को किया रेस्क्यू
- बिहार के सभी जिलों में स्कूल-कॉलेज और हॉस्पिटल के पास बनेगा एफओबी
बैठक में पीएचईडी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन सहित कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई.
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता दिनेश राम सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
सुल्तानगंज, शाहकुंड, सन्हौला में बेल और फूल की होगी खेती
भागलपुर डीएम ने सुल्तानगंज, शाहकुंड, सन्हौला में बेल और फूल की खेती करवाने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी भागलपुर को निर्देश दिया. इसके लिए विभाग से पत्राचार करने को कहा गया.