Bhagalpur News: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर में किया गया. इसमें खेल एवं कला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया

Bhagalpur News: भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर भागलपुर नगर निगम के माहापौर डाॅ वसुंधरा लाल, नगर आयुक्त डॉ प्रीति एवं अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ऋतु राज प्रताप सिंह ने भी दीप प्रज्वलन किया.
जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वप्रथम रूसी क्रांति में महिलाओं के योगदान को लेकर ब्लादिमीर लेनिन ने इसकी शुरुआत की थी. इसके लिए संपूर्ण विश्व को धन्यवाद देता हूं कि इसकी शुरुआत एक जगह से हुई और अब पूरे विश्व में इसे मनाया जा रहा है.उस समय महिलाओं को अधिकार और समानता का अभाव था, जिसके कारण इसकी शुरुआत हुई. और इस दिवस का आयोजन जोर-शोर से किया जाने लगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की सभी योजनाओं में, सभी पदों पर महिलाओं के लिए पद आरक्षित है, जो लगभग 37 प्रतिशत है और महिलाओं की भागीदारी विभिन्न सेवाओं में 45 से 50 प्रतिशत तक है.
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, जिला कोषागार पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सहित तमाम पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

महिलाएं निर्णय लेती हैं तो वे अपने हितों का ध्यान रखती हैं
भागलपुर डीएम ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में बिहार सरकार 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया है और यदि हम सरजमीं के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो वह 55 से 60 प्रतिशत के बीच में महिलाएं हैं. उन्होंने कहा कि जब महिलाएं सक्षम होंगी और निर्णय लेंगी तो निर्णय के आधार पर कई चीजे बढ़ती हैं. चाहे हमारा परिवार हो, चाहे हमारा समाज हो, निर्णय लेने का अधिकार ही महत्वपूर्ण है. जब महिलाएं निर्णय लेती हैं तब वे अपने हितों का ध्यान रखती हैं.
मेयर डॉ वसुंधरा लाल ने कहा कि महिलाएं हैं तो समाज है और यह देश है. महिलाएं अपनी भागीदारी हर क्षेत्र में बखूबी निभा रही हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाता है. उन्होंने इस वर्ष के थीम से अवगत कराते हुए कहा कि हम तेजी से इस ओर बढ़ रहे हैं ताकि यह महिला पदाधिकारी है, यह पुरुष पदाधिकारी हैं का अंतर खत्म हो सके.
नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है हम कई लड़ाई लड़ कर यहां तक पहुंचे हैं और अभी भी जंग जारी है. हमें और प्रयास करना चाहिए ताकि जल्द ही महिलाओं और पुरुषों का अंतर समाप्त हो जाए.

स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया पुरस्कृत
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली भागलपुर की खिलाड़ी कारनेला, आकांक्षा सिंह, आकांशा कुमारी, चांदनी कुमारी, साक्षी कुमारी, खुशी कुमारी, मानवी कुमारी को तथा कला, अभिनय एवं शिक्षा के क्षेत्र में सुश्री पूर्वी राज, निशा कुमारी, मृडानी अदिति स्वर्णया, मोनिका कुमारी, रोशनी कुमारी, अनिता कुमारी, कनिज सारा अली को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया.
मशरूम की खेती में बिहार में अपना स्थान बनाने वाली कहलगांव प्रखंड के बंशीपुर पंचायत के देवरी ग्राम की शीला कुमारी, भागलपुर की सामाजिक कार्यकर्ता रत्ना गुप्ता, मंजूषा पेंटिंग में बहुमूल्य योगदान देने के लिए उलूप्पी कुमारी, अंतिचक, कहलगांव की मुखिया ललिता देवी, पीरपैंती के राजगांव पंचायत के मुखिया संतोषी मुर्मू को अपने पंचायत में सरकारी योजनाओं को लागू करवाने में शत प्रतिशत उपलब्धि दिलाने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया.
आंगनबाड़ी केंद्रों में बेहतर काम करने वाली सेविका मीरा कुमारी, गुड़िया कुमारी, सोनम प्रिया, पूनम कुमारी एवं प्रतिमा कुमारी को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.