इंटर छात्र राघव की सड़क हादसे में मौत
Bhagalpur News: मां की उम्मीद, परिवार का सबसे छोटा चिराग और इंटर साइंस का होनहार छात्र राघव रंजन (18) की सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा लोदीपुर थाना क्षेत्र के बायपास पर दुर्गा मंदिर के पास हुआ, जब वह अपने चाचा के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था.
शाम करीब 7.30 बजे एक तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने दोनों को नज़दीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से राघव को गंभीर हालत में मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चाचा नवीन कुमार सिंह की हालत स्थिर है.
राघव की मां सरिता कुमारी आशा कार्यकर्ता हैं, जबकि पिता नीरज कुमार सिंह का निधन पहले ही कोरोना काल में हो चुका था. चार भाई-बहनों में सबसे छोटा राघव अपने गांव के उच्च विद्यालय में 12वीं साइंस का छात्र था.
हादसे के बाद ग्रामीणों ने हाइवा को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया, हालांकि चालक फरार हो गया. पुलिस वाहन को जब्त कर चालक की तलाश कर रही है. शव का पोस्टमार्टम बुधवार को कराया जाएगा.