आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
क्राइम

Bhagalpur News: चप्पल में छिपाकर लाया था ब्लूटूथ डिवाइस और कर रहा था कदाचार, FIR दर्ज

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bhagalpur News : जिले के 28 केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद के बैनर तले सिपाही भर्ती परीक्षा में एक परीक्षार्थी चप्पल में ब्लूटूथ छिपाकर लगा था और कदाचार कर रहा था. मोक्षदा बालिका इंटर स्तरीय स्कूल केंद्र से अररिया जिले के एक परीक्षार्थी को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया है. इस डिवाइस के माध्यम से कदाचार कर रहा था.


चप्पल में ब्लूटूथ छिपाकर कर रहा था चौरी

Bhagalpur News : भागलपुर शहर के मोक्षदा बालिका इंटर स्तरीय स्कूल केंद्र से अररिया जिले के एक परीक्षार्थी को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया है. एसएसपी आनंद कुमार ने बयान जारी कर कहा कि ब्लूटूथ डिवाइस से परीक्षा में कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है. परीक्षार्थी का नाम आलोक कुमार पासवान है. वह अररिया जिला के मदारगंज का रहने वाला है. जांच में पकड़े जाने के बाद जोगसर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

केंद्रीय अधिक्षक ने ये कहा-चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस छिपा रखा था

केंद्राधीक्षक ने कहा कि परीक्षार्थी ने चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस छिपा रखा था. इसके सहारे कदाचार कर रहा था. साथ ही परीक्षा अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, जिला प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि एक सेंटर छोड़ शेष केंद्रों पर परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया. सीएमएस हाइस्कूल केंद्र से परीक्षा देकर निकले छात्र कटिहार के मिथुन कुमार व संतोष कुमार ने बताया कि परीक्षा में पूछे गये कुछ सवाल आसान थे, तो कुछ कठिन भी था. गणित व विज्ञान से पूछे गये कुछ सवाल परेशान करने वाला था. पूर्णिया के छात्र राुहल कुमार व अभिनव कुमार ने कहा कि अंग्रेजी, करंट अफेयर्स से पूछे गये सवाल आसान थे. परीक्षा अच्छी गयी है. इस बार कट-ऑफ ज्यादा जाने की संभावना है.

3261 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी

सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. सीसीटीवी कैमरा हर रूम में लगाया गया था. साथ ही जैमर भी केंद्रोंं पर लगाया गया था. 28 केंद्रों पर कुल 12385 परीक्षार्थियों का सेंटर बनाया गया था. इनमें 9123 उपस्थित व 3261 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दी. सिपाही भर्ती की अगली परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की जायेगी.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें