Bhagalpur News: भागलपुर जिले में महादलित टोलों में छूटे हुए परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने के लिए गुरुवार को जीविका द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. इसके तहत ग्राम संगठन के नेतृत्व में जीविका दीदियों द्वारा महादलित टोले का भ्रमण करते हुए ऐसे परिवारों की पहचान की गई जो अभी तक स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़े हैं.
जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने बताया कि गुरुवसर को पूरे जिले में समूह निर्माण दिवस के रूप में मनाया गया.
इस दौरान पूरे जिले के महादलित टोले में कुल 36 स्वयं सहायता समूह का गठन करते हुए 431 परिवारों को समूह से जोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि वैसे तो महादलित टोले में अधिकांश परिवार पहले से ही जीविका समूह से जुड़े हैं. फिर भी कुछ छूटे हुए परिवारों की पहचान करते हुए शत प्रतिशत परिवारों को समूह से जोड़ा जा रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी की खुली छूट के बाद पाकिस्तान में खलबली, सूचना मंत्री बोले- ‘अगले 24 घंटों में होगा अटैक’
जिले में अब तक कुल 28330 स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा चुका है, जिससे 3 लाख 38 हजार से ज्यादा परिवार जुड़े हैं. जिले में इस वर्ष एक हजार नए स्वयं सहायता समूहों का गठन करते हुए सभी योग्य परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
30 ग्राम संगठनों में हुआ महिला संवाद कार्यक्रम
जिले के विभिन्न प्रखंडों में गुरुवार को 30 जीविका महिला ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे और सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाई. राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से मिले लाभ के बारे में भी महिलाओं में अपने अनुभवों को साझा किया. जिले में अब तक 415 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम संपन्न हो चुका है.