भागलपुर सिटी

Bhagalpur News : जीवनभर की कमाई पर भारी पड़ा मुनाफे का लालच, गवां बैठा 33 लाख रुपये, FIR

Published by
By HelloCities24
Share

Bhagalpur News : मोटे मुनाफे का लालच लोगों की जीवनभर की कमाई पर भारी पड़ रहा है. जालसाज भारी मुनाफा देने का झांसा देकर चंद मिनटों में पीड़ित की मेहनत की गाढ़ी कमाई को ठग रहे हैं. भागलपुर में ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं, एक युवक से ठग शेयर बाजार में मुनाफा का झांसा देकर एक युवक से 33 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है. इस मामले में सन्हौला भगवानपुर के मो गुलजार ने साइबर थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. साइबर थाना मामले की जांच में जुट गयी है.

Bhagalpur News : जालसाज भारी मुनाफा देने का झांसा देकर चंद मिनटों में पीड़ित की मेहनत की गाढ़ी कमाई को ठग रहे हैं. भागलपुर में एक युवक से ठग शेयर बाजार में मुनाफा का झांसा देकर एक युवक से 33 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है. इस मामले में सन्हौला भगवानपुर के मो गुलजार ने साइबर थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. साइबर थाना मामले की जांच में जुट गयी है. सन्हौला भगवानपुर निवासी मो गुलजार ने साइबर थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

लिंक के जरिये एक ग्रुप में जुड़ा, पहले हुआ फायदा और फिर नुकसान

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 22 मई 2024 को एक अनजान नंबर से लिंक उसके मोबाइल पर आया था. उस लिंक के जरिये एक ग्रुप में जुड़ गया. उस ग्रुप पर शेयर बाजार के बारे में जानकारी का उल्लेख किया गया था. इसमें बताया गया था कि कौन से शेयर का भाव क्या रहेगा. कौन से शेयर में ज्यादा लाभ मिल सकता है. इसको लेकर गुलजार भी इन्वेस्टमेंट करने लगा. शुरुआती दौर में शेयर में पैसा लगाने के बाद फायदा होने से उसने कुछ पैसे की निकासी किया. फिर 33 लाख रुपये का शेयर खरीदा. जब अकाउंट से निकासी का प्रयास किया, तो पैसा नहीं निकला.

ग्रुप एडमिन से फोन पर किया संपर्क, कहा-50 लाख जमा करने पर निकलेगा पैसा

पीड़ित गुलजार ने ग्रुप के एडमिन से किसी तरह संपर्क किया. एडमिन ने कहा कि 50 लाख रुपये जमा करने पर ही पैसा निकलेगा. मो गुलजार ने पुलिस को बताया कि उसके साथ ठगी किया गया है. इसे लेकर पीड़ित ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साइबर थाना मामले की जांच कर रही है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज