Bhagalpur :सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के नाम पर अनुपयोगी भूमि को सेल आउट, नीलाम या फिर सरकार को अधिग्रहण कराने के लिए बैंक के निदेशक मंडल को अधिकार मिल गया है. यह प्रस्ताव आमसभा में रखी गयी और इसको पारित किया गया है.
Bhagalpur News: भागलपुर में सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के नाम पर अनुपयोगी भूमि को सेल आउट, नीलाम या फिर सरकार को अधिग्रहण कराने के लिए अधिकृत कर दिया गया है. बैंक के निदेशक मंडल को आमसभा में अधिकृत किया गया. यानी, यह प्रस्ताव आमसभा में रखी गयी और इसको सर्वसम्मति से पारित की गयी है. शनिवार को सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का 37वां वार्षिक आमसभा जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में रविवार को आयोजित हुई.
अध्यक्षता अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने की. आमसभा का उद्घाटन बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, पटना के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह, भागलपुर प्रमंडल के सहयोग समिति के संयुक्त निबंधक एवं भागलपुर व मुंगेर काे-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष सहित बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य थे.
इसमें सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार सिंह ने प्रस्ताव रखा. वहीं, सदन में उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा इस पर चर्चा-परिचर्चा के पश्चात संबंधित प्रस्ताव काे पारित किया गया. आमसभा के मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक ने सभी प्रतिनिधियों को संबंधित किया और इसमें पारित के लिए रखे गए प्रस्ताव पर बिंदुवार चर्चा की. इसमें सभी प्रतिनिधियों ने ध्वनिमत से पारित किया.
पढ़ें पारित प्रस्ताव
- गत आमसभा की कार्यवाही को ध्वनिमत से संपुष्टि की गयी.
- निदेशक परिषद द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव की संपुष्टि की गयी.-वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंकेक्षित तुलन पत्र का लाभ हानि का ब्योरा सदन के समक्ष रखा गया और चर्चा-परिचर्चा के बाद स्वीकृति दी गयी.
- -बैंक के वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया और प्रतिनिधियों ने स्वीकृति दी.-बैंक के नाम पर अनुपयोगी भूमि को सेल आउट या नीलाम या फिर सरकार को अधिग्रहण कराने के लिए बैंक के निदेशक मंडल को अधिकृत किया गया.