23.1 C
Delhi
Friday, May 2, 2025
More
    Homeभागलपुर सिटीBhagalpur News: गुड न्यूज, भागलपुर में कचहरी चौक से बाइपास जाने के...

    Bhagalpur News: गुड न्यूज, भागलपुर में कचहरी चौक से बाइपास जाने के लिए मिलेगा फ्लाइओवर ब्रिज

    Bhagalpur News: भागलपुर सिटी के लिए गुड न्यूज है. लोगों को कचहरी चौक से ही फ्लाइओवर ब्रिज मिलेगा और यह करीब 05 किमी लंबा होगा, जिससे बाइपास पहुंचना आसान हो जायेगा. यह फ्लाइओवर शहर के यातायात को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे दैनिक यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

    Bhagalpur News: भागलपुर सिटी के लिए गुड न्यूज है. आने वाले दिनों में लोगों को कचहरी चौक से ही फ्लाइओवर ब्रिज मिलेगा और यह करीब 05 किमी लंबा होगा, जिससे बाइपास पहुंचना आसान हो जायेगा. इससे जुड़ने वाले मार्गों की भी विस्तृत योजना बनाई जा रही है, जो ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करेगी.

    नए फ्लाइओवर ब्रिज के निर्माण से स्थानीय व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा, इस परियोजना के तहत संपर्क मार्गों को भी मजबूत किया जाएगा, जिससे शहर के अन्य क्षेत्रों से आवागमन सरल होगा.

    इसे भी पढ़ें

    बिहार के भागलपुर में बनेगा सड़क और नाला, मेयर ने किया शिलान्यास

    बौंसी रेल पुल का प्रस्तावित फ्लाइओवर ब्रिज को भोलानाथ फ्लाइओवर से जोड़ा जायेगा. इस ब्रिज के माध्यम से शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी और यात्रा का समय भी कम होगा. इसके अलावा, इससे आपातकालीन सेवाओं को भी तेजी से पहुंचने में मदद मिलेगी.

    फ्लाइओवर ब्रिज बन जाने के बाद सभी तरह की समस्याओं का समाधान हो जायेगा. शहर के विभिन्न हिस्सों के बीच संपर्क बढ़ेगा और यातायात को सुगम बनाने में मदद मिलेगी. कचहरी चौक से भीखनपुर, इशाकचक, शीतला स्थान चौक होकर बाइपास तक पहुंचना आसान होगा. इससे लोगों को लंबी यात्रा से राहत मिलेगी.

    एफओबी से मिरजानहाट और गुड़हटा चौक तरफ उतर सकेंगे लोग

    बौंसी रेल पुल से फ्लाइओवर ब्रिज कचहरी चौक तक होगा. इससे उतरने के लिए शीतला स्थान चौक के पास मिरजानहाट और गुड़हट्टा चौक तरफ रास्ता मिलेगा. इससे स्थानीय क्षेत्रों में आवागमन को बेहतर किया जा सकेगा.

    लोहिया पुल टू अलीगंज: फ्लाइओवर ब्रिज बनाने की हो रही प्लानिंग

    लोहिया पुल से अलीगंज तक के लिए भी फ्लाइ ओवर ब्रिज बनाने की प्लानिंग हो रही है. यह प्लानिंग पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर कर रही है, जिससे कि शहरवासियों को और भी बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके.

    शीतला स्थान चौक टू अलीगंज : यहां भी एफओबी के लिए बन रही योजना

    शीतला स्थान चौक से मिरजानहाट व बबरगंज होकर अलीगंज तक फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण की प्लानिंग बन रही है. यह योजना शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए एक नई कनेक्टिविटी का स्रोत होगी.

    चेयरमैन से डीएम ने किया अनुरोध

    डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पुल निर्माण निगम के चेयरमैन को पत्र भेजा है और अनुरोध किया है कि रेलवे पुल के ऊपर आरओबी सह फ्लाइओवर ब्रिज बनाकर भोलानाथ पुल को जोड़ने वाली प्रस्ताव पर स्वीकृति के लिए निर्णय लेना श्रेयस्कर होगा. इससे शहर के यातायात को और भी सुव्यवस्थित किया जा सकेगा.

    उन्होंने दोनों प्रस्तावित योजना का उल्लेख किया है. पहले प्रस्तावित योजना में बौंसी रेल पुल के ऊपर आरओबी सह फ्लाइओवर ब्रिज द्वारा भोलानाथ पुल को जोड़ना है, जिससे शहर को सुगम यातायात एवं जाम मुक्त के लिए बाइपास से संपर्कता स्थापित किया जाना है.

    इस बात को भी उन्होंने संज्ञान में दिया है कि बाइपास के समीप अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन, कचहरी एवं बाजार समिति के सुगम संपर्कता होगी. इसके अलावा, यह योजना शहर के जीवन स्तर में सुधार लाने में भी सहायक होगी.

    इस कारणवश शीतला स्थान चौक पर इलेवेटेड रोटरी बनाकर फ्लाइओवर ब्रिज द्वारा आरओबी को जोड़ना आवश्यक है. यह परियोजना न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि जाम से छुटकारा भी मिलेगा.

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    scattered clouds
    30 ° C
    30 °
    30 °
    48 %
    3.1kmh
    34 %
    Fri
    37 °
    Sat
    39 °
    Sun
    40 °
    Mon
    40 °
    Tue
    42 °

    अन्य खबरें