आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
भागलपुर सिटी

Bhagalpur News: गाेसाईंदासपुर में बनेगा 1.11 करोड़ से प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bhagalpur News: भागलपुर में नाथनगर के गोसाईंदासपुर में ही अब पशुओं का इलाज मुमकिन हो सकेगा. इलाज के लिए पशुओं को लेकर दूसरी जगहों पर नहीं भटकना पड़ेगा. लोगों को उनके गांव में ही चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जायेगी. दरअसल, प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय बनने का निर्णय हुआ है और महीनों पहले मुख्यालय को भेजी गयी लंबी फाइल को मंजूर कर लिया गया है.

प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के निर्माण पर 01 करोड़ 11 लाख रुपये खर्च होंगे. इसका निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना करायेगा. ठेका एजेंसी बहाल की जाने लगी है. पशु चिकित्सालय में पशुओं के इलाज के लिए आपातकालीन स्थिति में कॉल करके मदद ली जा सकेगी.

भागलपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

23 मई को चयनित होगी ठेका एजेंसी

बीएसबीसीसीएल ने निविदा जारी की है. तकनीकी बिड 23 मई को खुलेगी. इसके बाद वित्तीय बिड खोलकर ठेका एजेंसी चयनित की जायेगी. चयनित एजेंसी हर हाल में पशु अस्पताल छह माह में बनना होगा.

इसे भी पढ़ें

बांका के सुईया बाजार में भी 1.08 करोड़ से बनेगा पशु अस्पताल

बांका के सुईया बाजार में पशु अस्पताल बनेगा. यह भी प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय होगा. इस पर 01.07 करोड़ खर्च आयेगा. इसका भी निर्माण बीएसबीसीसीएल ही करायेगा.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24

अन्य खबरें