Bhagalpur News: भागलपुर में गंगा का पानी दिन-ब-दिन खेत लील रहा है. गांवों में सिर्फ सड़ी हुई फसलें और खाली जेबें बची हैं. किसान अब सीधे सरकार से मदद मांग रहे हैं, क्योंकि उनके पास दोबारा खेती लायक कुछ भी नहीं बचा है.
गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर ने भागलपुर के निचले इलाकों को तबाह कर दिया है. खेतों में खड़ी सब्जियां और अन्य फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं. सबसे बुरी मार उन किसानों पर पड़ी है जिन्होंने कर्ज लेकर बुआई की थी. अब उनके पास न तो खाने को कुछ बचा है, न फिर से खेत में कुछ बोने की ताकत. एक किसान ने बताया कि उनका पूरा खेत डूब गया और सारी फसल सड़ गई. प्रशासन के भरोसे बैठे किसान अब मांग कर रहे हैं कि सर्वे हो और जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए.
बर्बाद खेत, सड़ती फसलें और अब टूटी उम्मीदें
भागलपुर के गंगा किनारे बसे गांवों में हालात बेहद खराब हैं. गंगा का पानी तेजी से फैल रहा है जिससे खेत पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं. कर्ज लेकर खेती करने वाले किसान अब कर्ज में ही डूब गए हैं. किसी ने टमाटर लगाया था, किसी ने मक्का या परवल. अब सब पानी में सड़ रहा है.
किसानों का कहना है कि सरकार सिर्फ दिखावे की बात न करे, बल्कि जल्द से जल्द हर गांव में जाकर नुक़सान का आकलन करे और सीधे खाते में मुआवजा डाले. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में गांवों में भुखमरी और पलायन तय है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था इस तबाही से पूरी तरह चरमराने लगी है.
इसे भी पढ़ें-बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट पाने का मौका, देखें पूरी लिस्ट और कटऑफ
इसे भी पढ़ें-भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर
इसे भी पढ़ें-भागलपुर के 29 रूट बने अंतरक्षेत्रीय मार्ग, माल ढुलाई होगी आसान, यहां देखें पूरी लिस्ट
इसे भी पढ़ें-BEd धारकों के लिए शानदार मौका; सैलरी 54000 रुपये तक, Vacancy के लिए करें अप्लाई