Home बिहार भागलपुर सिटी Bhagalpur News: हर घंटे गंगा तीन सेंटीमीटर ऊपर, भागलपुर में बाढ़ की आहट

Bhagalpur News: हर घंटे गंगा तीन सेंटीमीटर ऊपर, भागलपुर में बाढ़ की आहट

0
भागलपुर में बाढ़ की आहट

Bhagalpur News: भागलपुर में गंगा अब शांत नहीं रही. नदी का जलस्तर तीन गुनी रफ्तार से चढ़ने लगा है और लोगों की नींद उड़ा दी है. पहले जहां हर घंटे एक सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो रही थी, अब यह गति तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में गंगा 72 सेंटीमीटर चढ़ गई है. फिलहाल जलस्तर 31.85 मीटर पर पहुंच चुका है, जो खतरे के निशान 33.68 मीटर से सिर्फ 1.83 मीटर नीचे है.

केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट कहती है कि अगले 48 घंटे और भारी हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तटवर्ती इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. गंगा का रौद्र रूप देखकर लोग घर छोड़कर ऊंची जगहों की ओर बढ़ने लगे हैं.

खतरे के निशान के करीब पहुंची गंगा

Also Read-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

बरारी से फरका तक दहशत

बरारी के बाद से फरका गांव जैसे निचले इलाकों में गंगा किनारे बसे लोग अपना सामान समेटने लगे हैं. कुछ घरों में पानी दाखिल होने को तैयार है. लोग ऊंचे स्थलों की तलाश में हैं. जल संसाधन विभाग को आदेश मिला है कि हर घंटे जलस्तर की रिपोर्ट दें.

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

Exit mobile version