Bhagalpur News: गंगा एक बार फिर उफान पर है. रविवार रात आठ बजे तक नदी का जलस्तर 33.75 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान (33.68 मीटर) से करीब सात सेंटीमीटर ऊपर है.
पिछले 24 घंटे में ही पानी का स्तर 15 सेंटीमीटर तक बढ़ चुका है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, फिलहाल गंगा का जलस्तर हर घंटे लगभग आधा सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है.
हालांकि बक्सर से इलाहाबाद तक पानी घटने की स्थिति दिखाई दे रही है, जिससे कुछ राहत की संभावना जताई जा रही है। इधर, मुंगेर से लेकर दीघा तक गंगा में दबाव लगातार बढ़ रहा है.
बाढ़ प्रबंधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है और आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें-लोन चुकाने से किया इनकार, दीवानी जेल भेजे गए देनदार