28.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeभागलपुर सिटीBhagalpur News: बिहार के भागलपुर से नवगछिया तक बनेगा फोरलेन, डीपीआर के...

    Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर से नवगछिया तक बनेगा फोरलेन, डीपीआर के लिए गुड़गांव और दिल्ली की एजेंसी ने भरा टेंडर

    Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर से नवगछिया तक फोरलेन बनेगा. एनएच विभाग की ओर से टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. 27 सितंबर को टेंडर खुला है. दो एजेंसियों ने टेंडर भरा है, जिसमें एक गुड़गांव और दूसरी एजेंसी दिल्ली की है. जल्द ही किसी एक एजेंसी का चयन होगा. चयनित एजेंसी के लिए छह माह में डीपीआर बनाकर तैयार करना अनिवार्य होगा.

    Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर से नवगछिया के बीच फोरलेन बनेगा. मिनिस्ट्री से प्रपोजल की स्वीकृति पर एनएच विभाग टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने में जुटा है. 27 सितंबर 2024 को विभाग ने टेंडर खोला है. गुड़गांव और दिल्ली की एजेंसी ने टेंडर भरा है. एजेंसियों के कागजातों के मूल्यांकन के बाद फाइनेंसियल बिड खोलकर किसी एक का चयन किया जायेगा. जिस एजेंसी का चयन होगा, उनसे एनएच विभाग डीपीआर तैयार करायेगा. चयनित एजेंसी के लिए छह महीने के अंदर डीपीआर तैयार करना अनिवार्य होगा.

    • चयनित एजेंसी के लिए छह महीने में डीपीआर तैयार करना होगा अनिवार्य
    • तत्काल मरम्मत के लिए एनएच विभाग को मिनिस्ट्री से नहीं मिला पैसा

    डीपीआर बनने के बाद मिनिस्ट्री में भेज कर स्वीकृत कराया जायेगा. इसके निर्माण एजेंसी की बहाली कर फोरलने का निर्माण शुरू किया जायेगा.

    फोरलेन निर्माण से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

    फोरलेन बनने से कनेक्टिविटी बढ़ेगी. फोरलेन एनएच-33 और एनएच-80 को जोड़ने का काम करेगा. इससे हंसडीहा फोरलेन होकर झारखंड तक रास्ता सुगम होगा.

    तत्काल मरम्मत कराने के लिए मिनिस्ट्री से मिला पैसा

    फोरलेन जब तक नहीं बनता है, तब तक इसका मरम्मत कर चलने लायक बनाया जाना है. क्योंकि, सड़क बेहद खराब है. इमिडिएट मेंटेनेंस कार्य कराने के लिए एनएच विभाग ने मिनिस्ट्री से पैसा मांगा, तो इंकार कर दिया गया है. इस वजह से सड़क का मेंटेनेंस नहीं हो सकेगा. भागलपुर-नवगछिया सड़क वर्तमान समय में काफी जर्जर है.

    भागलपुर-नवगछिया के बीच हाइवे का डीपीआर के लिए गुड़गांव व दिल्ली की कंसल्टेंट एजेंसी ने टेंडर भरा है. किसी एक एजेंसी चयन जल्द होगा. सड़क का तत्काल मरम्मत के लिए पैसा नहीं मिल सका है.

    बृजनंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    70 %
    3.1kmh
    0 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    45 °

    अन्य खबरें