आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
भागलपुर सिटी

Bhagalpur News: मानिक सरकार और हाउसिंग बोर्ड में बिजली केबल में लगी आग, 4 घंटे आपूर्ति ठप

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में बिजली आपूर्ति की स्थिति ठीक नहीं है. गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है, तो इसके साथ बिजली उपकरणों में भी आग लगनी शुरू हो गयी है. बिजली आपूर्ति लाइन में फॉल्ट आने के साथ तार टूटकर गिरने लगा है. पिछले तीन-चार दिनों में करीब आधा दर्जन जगहों के केबल व ट्रांसफॉर्मर आग लगने की घटना सामने आयी है. शनिवार को भी मानिक सरकार घाट किनारे व हाउसिंग बोर्ड बैरियर के पास के पास केबल में आग लगी.

मानिक सरकार घाट किनारे सुबह लगभग 9 बजे, तो हाउसिंग बोर्ड बैरियर के पास दिन में 11 बजे के करीब केबल में आग लग गयी. इसका सीधा असर बिजली आपूर्ति पर पड़ा. दरअसल, अगलगी की घटना को रोकने का इंतजाम विभागीय स्तर से नहीं की जा रही है. इधर, उक्त दोनों जगहों के केबल में आग लगने के बाद इलाके की बिजली चार घंटे भी ज्यादा देर तक ठप रह गयी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लोगों के पसीने छूट गये. विडंबना यह रही कि केबल में आग लगने के साथ ही फ्यूज काॅल सेंटर को सूचना मिली लेकिन, यहां के कर्मचारी ने गंभीरता से नहीं लिया. इस कारण इंजीनियर को देरी से इसकी जानकारी मिली तो काम केबल दुरुस्तीकरण का कार्य में भी विलंब हुआ.

इस बीच गर्मी से लोग उबलते रहे. वहीं, बीते दिनों मिरजानहाट रोड में दाल मिल के नजदीक के ट्रांसफॉर्मर व केबल में आग लग गयी थी. वहीं, इस रोड में रात में दो-दो बार तार टूटकर गिरा था, जिससे आधी रात तक बिजली आपूर्ति ठप रही थी. दिन में भी 33 हजार वोल्ट की लाइन में फॉल्ट आने से उपकेंद्र बंद रह गया था.

अर्थिंग तार टूटने से घंटों आपूर्ति ठप

शहर के आदमपुर के हनुमान नगर के पास शनिवार सुबह लगभग 9.45 बजे अर्थिंग तार टूटने से लगभग तीन घंटे बिजली गुल रही. इससे तपिस भरी गर्मी में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

यह भी पढ़ें-आतंकी को दोस्त बता बंगाल के युवक ने शेयर किया फोटो, लिखा ‘पाकिस्तानी भाई’; पुलिस ने दबोचा

फ्यूज कॉल सेंटर की कार्यशैली में सुधार नहीं

तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन के अधीन सिविल सर्जन उपकेंद्र में संचालित फ्यूज कॉल सेंटर की कार्यशैली में अबतक सुधार नहीं आया है. लोगों की शिकायत है कि फोन करने पर फोन व्यस्त मिलता है. वहीं, लगातार कोशिश के बाद फोन लग भी जाता है, तो रिसीव नहीं करता है.

आदमपुर इलाके की बिजली दिन भर होती रही ट्रिपिंग

आदमपुर इलाके में हर एक घंटे पर बिजली ट्रिप करती रही. पूरे दिन यह सिलसिला जा रही है. दरअसल, इस इलाके में घंटाघर फीडर की बिजली आती है और यह फीडर ट्रिप करता रहा लेकिन, इसके कारण और निवारण पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें