Bhagalpur News: भागलपुर शहर के सैंडिस कंपाउंड में तीरंदाजी और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज चार मई से होगा. इसकी तैयारी को लेकर निगम प्रशासन जुट गया है. डीएम के निर्देश के आलोक में नगर आयुक्त डाॅ. प्रीती ने शनिवार को अगले 24 घंटे में शहर से अवैध होर्डिंग हटाने के लिए निर्देश जारी किया. यह निर्देश होर्डिंग प्रभारी को मिली है. साथ ही शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर सघन अभियान चलाया चलाने का निर्देश दिया गया.
स्टेशन चौक, बस स्टैंड, कोयला डिपो, लोहिया पुल, घंटाघर चौक, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक, जीरोमाइल चौक से तिलकामांझी चौक तक, तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक तक, तिलकामांझी चौक से घूरनपीर बाबा चौक तक, सरकारी बस स्टैंड, सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर, चयनित होटल के आस-पास एवं अन्य मुख्य प्रमुख चौक-चौराहों से अतिक्रमण हटाया जायेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस दौरान फुटकर विक्रेता पर भी सख्ती बरती जायेगी. उन्हें सड़क किनारे ठेला खोमचा लगाने नहीं दिया जायेगा. जुर्माना भरने पर भी उन्हें सड़क किनारे दुकानें नहीं लगाने दी जायेगी.
इधर, नगर आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव अतिक्रमण हटाने में जुट गए. टीम ने लोहिया पुल के नीचे और स्टेशन चौक के आसपास से अतिक्रमणकारी को हटाया. अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई भी की.
यह भी पढ़ें-आतंकी को दोस्त बता बंगाल के युवक ने शेयर किया फोटो, लिखा ‘पाकिस्तानी भाई’; पुलिस ने दबोचा
करीब 2200 रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया. अतिक्रमण प्रभारी के अनुसार आगे और सख्ती से अतिक्रमण हटाया जायेगा, ताकि इतने बड़े आयोजन के दौरान शहर सुंदर और जाम से मुक्त रह सके.