डेडिकेटर फीडर आज रहेगा बंद
Bhagalpur News: भागलपुर में पूर्वी शहर के बरारी उपकेंद्र के डेडिकेटर फीडर की बिजली रविवार को पूरे दिन बंद रहेगी. दिन के 11 बजे से शाम के 4 बजे तक इसको बंद रख तारों को बदलने का काम कराया जायेगा. इंजीनियर आदित्य तरंग ने बताया कि रानी तालब से मीराचक तक खुले तारों को कवर्ड वायर से बदलने का काम कराया जायेगा. इसके मद्देनजर डेडिकेटर फीडर की बिजली बंद रहेगी.