Bhagalpur News: भागलपुर में एसएम कॉलेज में स्नातक सत्र 2022-25 इतिहास विभाग पार्ट थ्री की छात्राओं को विदाई दी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व स्वागत गान से हुई. गणेश वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. स्वागत गान संजना, नेहा, रूपा, कोमल, काजल, साक्षी द्वारा प्रस्तुत किया गया. गणेश वंदना में अंजलि व लाडली ने प्रस्तुति दी. खुशी, सोनाली, आस्था, सुजाता आदि ने झिझिया नृत्य प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. मन लगाकर आगे की पढ़ाई करने के लिए कहा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
विभाग की डॉ अंजु कुमारी, डॉ हिमांशु शेखर व डॉ प्रेमलता ने छात्राओं से कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति तक नहीं रुकने और मेहनत करने की बात कही. कहा कि स्नातक की डिग्री मिलने के बाद सभी प्रतियोगी परीक्षा के द्वार खुल जाते हैं. मंच का संचालन कोमल व मिशेल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहा, काजल, रूपा, पल्लवी, आकृति आदि ने अहम भूमिका निभायी.
इसे भी पढ़ें
रफ्तार में आई देश की इकोनॉमी, 3 सालों में जर्मनी और जापान को पछाड़ निकल जाएगी आगे