Bhagalpur News: भागलपुर शहर में मंदरोजा स्थित खाटू श्याम मंदिर में दो दिवसीय फाल्गुनोत्सव कार्यक्रम शुरू हो गया है. फाल्गुनोत्सव के पहले दिन सोमवार को श्री श्याम भक्तों ने गोशाला परिसर से सुबह 8 बजे गाजे-बाजे, बैंड पार्टी और राधा-कृष्ण झांकी के साथ निशान शोभायात्रा निकाली गई.
Bhagalpur News: भागलपुर शहर में मंदरोजा स्थित खाटू श्याम मंदिर में दो दिवसीय फाल्गुनोत्सव कार्यक्रम शुरू हो गया है. फाल्गुनोत्सव के पहले दिन सोमवार को श्री श्याम भक्तों ने गोशाला परिसर से सुबह 8 बजे गाजे-बाजे, बैंड पार्टी और राधा-कृष्ण झांकी के साथ निशान शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में शामिल सभी श्याम भक्त हाथों में निशान लेकर भक्ति गीतों पर झूमते हुए साथ चल रहे थे. इस दौरान सभी भक्त एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हुए मस्ती करते नजर आए. शोभायात्रा कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, वेरायटी चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक होते हुए मंदरोजा स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंची, जहां सभी श्याम भक्तों ने बाबा को निशान अर्पित कर पूजा-अर्चना की. वहीं, भंडारा का आयोजन हुआ. जिसमें सभी लोगों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया.
इसे भी पढ़ें
भागलपुर शहर में मच्छरों का बढ़ा प्रकोप, 19 मार्च तक चलेगा फॉगिंग अभियान, रोस्टर जारी
फाल्गुनोत्सव को लेकर बाबा का दरबार रंग-बिरंगी फूलों से सजाकर बाबा श्रीश्याम का भव्य श्रृंगार किया गया. रात्रि 8 बजे आरती पूजन के साथ 24 घंटे का अखंड ज्योत संकीर्तन शुरू हो गया. इस बीच भजन संध्या आयोजन में कोलकाता से आये एवं स्थानीय कालाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. भक्तों गीतों पर झूम रहे श्रद्धालुओं को पर फूलों की वर्षा की गई.
बाबा श्री श्याम को आज महिलाएं लगाएंगी 56 भोग
श्री श्याम न्यासी ट्रस्ट के आजीवन सदस्य पप्पू केजरीवाल ने बताया कि फाल्गुनोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को श्याम भक्त मंडल के महिला सदस्यों द्वारा बाबा श्याम को 56 भोग लगाया जाएग.। रात्रि 8 बजे बाबा का श्रृंगार एवं आरती पूजन के साथ कार्यक्रम होगा. श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष रोहित झुनझुनवाला व महामंत्री कपिल जैन ने बताया कि सोमवार को नवगछिया, नाथनगर और गोड्डा से आये श्याम भक्तों ने देर शाम तक बाबा को निशान चढ़ाकर पूजा की. शाम में भजन संध्या कार्यक्रम में शामिल होकर भक्ति गीतों पर खूब झूमे.