Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में नगर निगम और उनके लिए काम कर रही कार्य एजेंसी की कार्यशैली कुछ ठीक नहीं है. होल्डिंग टैक्स भरने वाले एक व्यक्ति के साथ फर्जीवाड़ा हो गया है. वह व्यक्ति कर्ज लेकर होल्डिंग टैक्स भरा था लेकिन, उनको इसकी फर्जी रसीद थमा दी गयी. पश्चिमी शहर के नरगा निवासी लाल बिहारी यादव ने टैक्स कलेक्टर पर आराेप लगाते हुए इसकी लिखित नगर आयुक्त डॉ प्रीति से की है. साथ ही यह भी आराेप लगाया है कि टैक्स कलेक्टर ने टैक्स राशि लेने के साथ मकान मालिक से दो हजार रुपये घूस भी लिया है लेकिन, टैक्स कलेक्टर ने पैसा लेने के बाद फर्जी रसीद थमा दिया. नगर आयुक्त ने जांच कर कार्रवाई को भरोसा दिया है.
टैक्स भरने गया तो पता चला फर्जीवाला
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
व्यक्ति के साथ हुए फर्जीवाड़ा का खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक हाल में ही 2025-26 का होल्डिंग टैक्स जमा करने पहुंचा था. उन्होंने फर्जीवाड़ा करने वाले टैक्स कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आवेदन के अनुसार लाल बिहारी यादव का कहना है मैंने वर्ष 2018 से यानी पांच वर्ष का टैक्स 6 हजार 230 रुपये लिया गया. उसके बाद टैक्स काटने के एवज में दो हजार अतिरिक्त लिया था.

मैं 2025-26 का होल्डिंग टैक्स जमा करने गया तो ऑनलाइन चेक कर कर्मी ने बताया कि आपका पहले से बकाया है लेकिन, मैंने उसको बताया कि टैक्स पहले ही जमा कर दिये हैं. मैंने उसको रसीद दिखाया तो वह बोला यह फर्जी रशीद है. उसने भरोसा दिया है कि रशीद ठीक कर दिया जाएगा. मैंने कर्ज लेकर होल्डिंग टैक्स जमा किया था लेकिन, अब मैं दोबारा फिर से जमा किया हुआ होल्डिंग टैक्स नहीं दे सकता हूं. क्योंकि मेरी आर्थिक स्थिति सही नहीं है.