Bhagalpur News : काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा ने इस बार भागलपुर के लोगों के लिए उत्सव से ज्यादा परेशानी छोड़ दी. सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर की गई बिजली कटौती 30 घंटे तक खिंच गई, जिससे शहर की रफ्तार थम गई. चार लाख से ज्यादा आबादी अंधेरे में डूबी रही और घरों में पानी का संकट गहराता गया.
खुले तार हटाकर कवर्ड वायर लगाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि बिजली कटौती की परेशानी अब नहीं होगी, लेकिन इस बार स्थिति उलटी रही. विभागीय इंजीनियरों ने दावा किया कि शोभायात्रा की सुरक्षा के मद्देनज़र फीडर बंद किए गए, मगर लोगों का कहना है कि अगर लाइनें अंडरग्राउंड होतीं, तो यह स्थिति नहीं बनती.
अंधेरे में डूबा शहर, ठप रहा कारोबार
डिक्शन फीडर बुधवार शाम 7:30 बजे से गुरुवार सुबह 9 बजे तक बंद रहा, जबकि विसर्जन शोभायात्रा रात 3 बजे तक समाप्त हो चुकी थी. कई इलाकों में बिजली बहाली में देरी से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा.
- नाथनगर: करीब 11 घंटे बिजली गुल रही.
- डीएन सिंह रोड, सुजानगंज बाजार, स्टेशन रोड, गौशाला रोड, खलीफाबाग, कोतवाली चौक, एमपी द्विवेदी रोड: 20 घंटे की कटौती.
- मंसूरगंज, मसाकचक, आदमपुर, मायागंज और खंजरपुर: लगभग 30 घंटे तक ठप आपूर्ति.
लंबी कटौती के चलते इन्वर्टर बंद पड़ गए और बाजारों में जेनरेटर की गूंज सुनाई देने लगी. कारोबारियों ने बताया कि बिजली न रहने से बिक्री आधी रह गई और दिनभर का व्यापार प्रभावित हुआ.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में काली पूजा विसर्जन शोभा यात्रा में दो पक्षों में झड़प, आधा दर्जन लोग घायल, स्थिति अब सामान्य