मां के महागौरी स्वरूप की पूजा हुई.
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में किला घाट के पास जमुनिया नाला पर पुल बनेगा. ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर ने पुल का प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेज दिया है. 15-20 करोड़ की राशि से बनने वाले पुल व सड़क के डीपीआर को जल्द ही प्रशासनिक मंजूरी मिलने की उम्मीद है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद एजेंसी चयन के लिए निविदा की जायेगी. जून तक निर्माण कार्य शुरू करने की योजना के तहत विभाग इस पर पहल तेज कर दी है. पुल बनने से शंकरपुर और अजमेरीपुर बेरिया पंचायत के दो दर्जन से अधिक गांवों के 40 हजार आबादी को आवागमन की सुविधा होगी.