Bhagalpur News : भागलपुर नगर निगम में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों के लिए ईएसआइ (कर्मचारी राज्य बीमा) सत्यापन शिविर का आयोजन 13 अक्तूबर से किया जा रहा है. नगर आयुक्त शुभम कुमार ने निर्देश दिया है कि सभी सफाई कर्मी अपने ईएसआइ पहचान पत्र के साथ शिविर में उपस्थित होकर कटौती संबंधी विवरण का सत्यापन अवश्य कराएं. यह कैंप तीन दिनों तक नगर निगम सभागार में दोपहर 2 बजे से संचालित रहेगा.
नगर आयुक्त द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 13 अक्तूबर को वार्ड संख्या 14 से 32 तक, 14 अक्तूबर को वार्ड संख्या 33 से 51 तक और 15 अक्तूबर को वार्ड संख्या 1 से 13 तक के सफाई कर्मियों का सत्यापन किया जाएगा. इसके लिए संबंधित वार्ड प्रभारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख जानें
AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा