Bhagalpur News : बिहपुर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र कुमार ने गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल कार्यालय स्थित नामांकन कक्ष में पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने अपने और पत्नी की चल-अचल संपत्तियों का पूरा ब्योरा शपथ पत्र में प्रस्तुत किया.
शपथ पत्र के अनुसार, वर्ष 2025 में विधायक शैलेंद्र की कुल आय 9,58,380 रुपये तथा पत्नी की आय 6,77,370 रुपये दर्शाई गई है. उनकी स्वअर्जित संपत्ति 60 लाख रुपये और विरासती संपत्ति 4 करोड़ 30 लाख रुपये बताई गई है.
वर्ष 2020 के शपथ पत्र पर नजर डालें तो उस समय उनके खाते में 6,57,462 रुपये और पत्नी के खाते में 6,40,152 रुपये थे. तब भी स्वअर्जित संपत्ति 60 लाख रुपये थी, जबकि विरासती संपत्ति 75 लाख रुपये दर्ज थी. यानी पिछले पांच वर्षों में विरासती संपत्ति में लगभग 3 करोड़ 55 लाख रुपये का इजाफा हुआ है.
वर्ष 2020 में दाखिल शपथ पत्र में बिहपुर झंडापुर, बिहपुर भवानीपुर और खरीक थाना क्षेत्रों में दर्ज प्राथमिकी का उल्लेख था, जबकि 2025 के शपथ पत्र में किसी भी आपराधिक मामले का जिक्र नहीं किया गया है.
नामांकन के बाद इंजीनियर शैलेंद्र कुमार ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनहित और विकास को प्राथमिकता दी है. जनता का निरंतर सहयोग उन्हें मिलता रहा है और इस बार भी वे भारी बहुमत से जीत का भरोसा जता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-
जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए
NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान
Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस